मरकच्चो में स्कूल वैन ने बच्ची को रौंदा, मौत

कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर मरकच्चो शाहगंज के समीप स्कूल वैन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी़ मृतका की पहचान शाहगंज निवासी पांच वर्षीय रिफत परवीन (पिता मो वाजिद) के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:04 PM
an image

मरकच्चो. कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर मरकच्चो शाहगंज के समीप स्कूल वैन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी़ मृतका की पहचान शाहगंज निवासी पांच वर्षीय रिफत परवीन (पिता मो वाजिद) के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी. इसी दौरान एक निजी विद्यालय की वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया़ गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो लेकर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम के अलावा कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध नहीं था, जिससे घायल बच्ची का प्राथमिक उपचार नहीं हो पाया़ इसके बाद वे बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इधर, सीओ परमेश्वर कुशवाहा व थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. साथ ही वैन चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गये.

कर्मा धाम गये थे सभी स्वास्थ्य कर्मी

घटनास्थल पर पहुंचे प्रमुख विजय सिंह, पूर्व मुखिया अशोक दास सहित अन्य प्रतिनिधियों को भी अस्पताल की लापरवाही पर ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा़ बाद में प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे़ प्रमुख ने बताया कि जानकारी मिली है कि सभी स्वास्थ्य कर्मी एक खान पान के कार्यक्रम में हिस्सा लेने कर्मा धाम चले गये थे़ इस वजह से बच्ची का प्राथमिक उपचार नहीं हो पाया और बच्ची की जान चली गयी स्वास्थ्य कर्मियों की इस लापरवाही से सिविल सर्जन व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को अवगत कराया है़ उन्होंने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है़ प्रमुख ने कहा कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि आंदोलन करने को बाध्य होंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version