कोडरमा के केटीपीएस अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने की कवायद शुरू, उपायुक्त ने की लोगों से ये अपील

उन्होंने इसे कोविड अस्पताल के रूप में इस्तेमाल करने पर भी चर्चा की. उन्होंने अस्पताल चलाने के लिए बेड, ऑक्सीजन, पाइप लाइन, सिलेंडर आदि सीएसआर मद से तथा मानव संसाधन जैसे चिकित्सक व अन्य कर्मी, बाहरी स्रोत से रख कर उपलब्ध कराने पर चर्चा की. कहा गया कि सीएसआर की जिला स्तरीय समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को भेजा जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2021 1:40 PM
an image

Jharkhand News, Koderma News जयनगर : उपायुक्त रमेश घोलप ने सोमवार को डीवीसी के केटीपीएस अस्पताल का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सजग एवं तैयार है. कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने डीवीसी के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान उदय कुमार से अस्पताल से संबंधित जानकारी ली और अस्पताल की साफ-सफाई का निर्देश दिया.

उन्होंने इसे कोविड अस्पताल के रूप में इस्तेमाल करने पर भी चर्चा की. उन्होंने अस्पताल चलाने के लिए बेड, ऑक्सीजन, पाइप लाइन, सिलेंडर आदि सीएसआर मद से तथा मानव संसाधन जैसे चिकित्सक व अन्य कर्मी, बाहरी स्रोत से रख कर उपलब्ध कराने पर चर्चा की. कहा गया कि सीएसआर की जिला स्तरीय समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को भेजा जाये.

अगर सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरूर संपर्क करें. मौके पर एचआर हेड मो इस्लाम, सीएसआर हेड हरीश चंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नम्रता प्रिया, केटीपीएस के चिकित्सा प्रभारी डाॅ अशोक कुमार, बीडीओ अमित कुमार, चंदवारा सीओ रामरतन वर्णवाल, चंदवारा बीडीओ संजय कुमार यादव आदि मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version