Koderma News : रोड सेफ्टी अभियान में किया 50 वाहनों को जब्त
तिलैया व चंदवारा थाना क्षेत्र में चला अभियान
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Road-safety-policy-on-the-lines-of-Delhi.jpg)
Koderma News: पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देशानुसार प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में तिलैया थाना व चंदवारा थाना क्षेत्र में रोड़ सेफ्टी अभियान चलाया गया़ इसके तहत तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने, मॉडलाइज साईलेंसर तथा बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट के वाहन चलाने के विरुद्ध कार्रवाई की गयी़ अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 वाहनों को जब्त कर तिलैया थाना परिसर में रखा गया़ वहीं 500 आम जनों को सड़क सुरक्षा के संंबंध में जागरूक किया गया़
वाहन मालिकों व चालकों के विरुद्ध डीटीओ कार्यालय से समन्वय स्थापित कर एमभी एक्ट की धाराओं के तहत चालान काटा गया़ रेलवे ने वसूला तीन लाख चार हजार 515 रुपये जुर्माना कोडरमा . धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डालटनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर विशेष टिकट चेेकिंग अभियान चलाया गया़ चेकिंग के दौरान बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले, बिना टिकट यात्रा करने वाले 701 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे 3 लाख 4 हजार 515 रूपये का जुर्माना वसूला गया़ अभियान में 149 कर्मी लगाए गए थे़ उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी है़