कोडरमा में गांजा की तस्करी का सरगना गिरफ्त से दूर, डीएसपी ने दी जानकारी

कोडरमा में गांजा की तस्करी का सरगना गिरफ्त से दूर

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2021 7:35 AM
an image

jharkhand news, koderma news कोडरमा : गांजा लदे ट्रक के जब्त होने के मामले में यह बात सामने आयी है कि गिरफ्तार आरोपी एक-दो बार पूर्व में भी तस्करी कर चुके हैं. इस बार वे पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय शमशाद खान (पिता स्व. बहादुर खान) निवासी भादल थुहा थाना अमलोह जिला फतेहगढ़ साहब व 45 वर्षीय गुरमित सिंह (पिता नक्षत्र सिंह) निवासी गोविंदनगर थाना व जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है. तस्करों का सरगना फिलहाल गिरफ्त से दूर है.

उक्त जानकारी रविवार को डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार सिंह ने दी. चंदवारा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डाॅ एहतेशाम वकारीब को सूचना मिली थी कि ट्रक पर लोड कर गांजा ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर मेरे नेतृत्व में गठित टीम ने रांची-पटना रोड स्थित मदनगुंडी के पहले साईं होटल के पास ट्रक (पीबी-23जे-7541) को रोककर जांच शुरू की गयी. शुरुआत में कुछ पता नहीं चला, पर चालक से सख्ती से पूछताछ की गयी, तो ट्रक के केबिन से सटे बने एक बॉक्स में दस बोरा गांजा बरामद हुआ.

बरामद गांजा का वजन कुल 247 किलो 160 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि उक्त गांजा को ये संबलपुर ओड़िशा के आगे सोनपुर नामक स्थान से लोड कर बिहार शरीफ बिहार ले जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. दोनों के पास से दो मोबाइल व आठ हजार रुपया नकद भी बरामद किया गया है. गठित टीम में इंस्पेक्टर सावना खरिया, चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप, एसआइ रंजीत कुमार सिंह, विनय कुमार, एएसआइ दिलशाद अली, हवलदार गंगेश्वर रंजन, राजेंद्र कुमार सिंह, कुणाल कुमार सिंह, नीतीश कुमार आदि शामिल थे.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version