धनबाद-जम्मूतवी विशेष गाड़ी के परिचालन का विस्तार
यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धनबाद-जम्मूतवी विशेष गाड़ी के परिचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया़ रेलवे प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है,
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/koderma-junction-1024x683.jpg)
झुमरीतिलैया. यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धनबाद-जम्मूतवी विशेष गाड़ी के परिचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया़ रेलवे प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो़ इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि धनबाद-जम्मूतवी विशेष गाड़ी के संचालन का विस्तार करने का फैसला लिया गया है़ उन्होंने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी विशेष गाड़ी अब मंगलवार और शनिवार को चार जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी़ वहीं गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद विशेष गाड़ी बुधवार और रविवार को पांच जनवरी से 29 जनवरी तक संचालित होगी़ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन विशेष गाड़ियों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03309 व 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद विशेष के समान रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है