प्रेम और शांति का संदेश देता है हर धर्म : फादर
जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शांति और सद्भभावपूर्ण वातावरण में क्रिसमस का त्योहार मना. इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योति चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था़
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/koderma-junction-1024x683.jpg)
कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शांति और सद्भभावपूर्ण वातावरण में क्रिसमस का त्योहार मना. इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योति चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था़ मंगलवार देर रात को फादर पातरिक मिंज और पौलुस के नेतृत्व में मिस्सा अनुष्ठान हुआ. मौके पर फादर ने कहा कि पूरी दुनिया को शांति ,भाईचारा, विश्वास और प्यार का संदेश देने के लिए प्रभु यीशु ने मुक्तिदाता के रूप में धरती पर जन्म लिया़ प्रभु यीशु अपने साथ चार वचनों को लेकर धरती पर अवतरित हुए. जब तक हम उनके चार वचनों को सही तरीके से पालन नहीं करते तब तक उनके आगमन को पूर्ण नहीं माना जायेगा़ फादर ने कहा कि दुनिया के सभी समाजों में भाईचारा, आपसी प्यार, एकता और मेलमिलाप रहने से ही समाज विकसित करेगा़ ऐसा करने से ही हम प्रभु यीशु के सच्चे संतान बन सकते है़ वहीं फादर पौलुस ने कहा कि हर धर्म एक-दूसरे के साथ प्रेम और शांति का संदेश देता है. हमें एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए़ प्रभु यीशु ने हमें पापों से मुक्ति दिलाने, दीन दुखियों और असहायों को मदद करने के लिए जन्म लिया़ प्रभु यीशु का संदेश सुनाने के बाद मसीही विश्वासियों ने परम प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर अरुण जोसेफ, पवन माइकल कुजूर, बेंजामिन एक्का, वाल्टर तिग्गा, कमल हेम्ब्रम, तारा सीयूस कुजूर, पंकज हेम्ब्रम, आशा मेरी, राजीव, रजनी, दीपक सहित बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है