बिजली के तार की चपेट में आने से बालक की मौत

नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरनवा पंचायत के दलदल गांव में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:51 PM
an image

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरनवा पंचायत के दलदल गांव में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दलदल निवासी 12 वर्षीय विष्णु हेंब्रम (पिता बाबूलाल हेंब्रम) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार विष्णु के परिजनों ने अपने खेत में लगी फसल को जंगली जानवर से बचाने के लिए बिजली प्रवाहित तार से घेरा था़ इसी दौरान शनिवार की दोपहर अपने मवेशियों को चराने के क्रम में विष्णु हेंब्रम बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया़ परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा लें ये. वहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया़

ट्रैक्टर के धक्के से एसडीओ के आवास की चहारदीवारी टूटी

कोडरमा बाजार. एसडीओ आवास के समीप ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एसडीओ के आवास की चहारदीवारी को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. हालांकि, हादसे में ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया़ जानकारी के मुताबिक बिहार के रजौली से ईंट लेकर ट्रैक्टर कोडरमा की ओर चला आ रहा था़ इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एसडीओ आवास चहारदीवारी से टकरा गया. ट्रैक्टर चालक नशे के हालात में था. कोडरमा पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version