चेयरमैन ने की तिलैया डैम में सोलर पैनल की लॉचिंग

जिले को प्रदूषण से बचाने के लिए तिलैया डैम में सोलर पैनल की व्यवस्था की गयी है. डीवीसी के चेयरमैन आइएएस एस सुरेश कुमार ने केटीपीएस के विस्तारीकरण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान इसकी लॉचिंग की़

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:06 PM
an image

जयनगर. जिले को प्रदूषण से बचाने के लिए तिलैया डैम में सोलर पैनल की व्यवस्था की गयी है. डीवीसी के चेयरमैन आइएएस एस सुरेश कुमार ने केटीपीएस के विस्तारीकरण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान इसकी लॉचिंग की़ इससे छह मेगावाट तक बिजली का उत्पादन होगा. इसके निर्माण में लगभग 30 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी़ चेयरमैन श्री कुमार ने कहा कि यहां सोलर से बिजली से तैयार होगी़ उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण तथा कोयला पर निर्भरता कम करने के लिए देश भर में भी इस तरह की व्यवस्था की जा रही है़ सोलर हमेशा तिलैया डैम के जल सतह पर तैरता रहेगा और उसी से विद्युत उत्पादन होगा़ मौके पर डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह केटीपीएस के परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, जेनरल मैनेजर संजय कुमार सिन्हा, मानस कुमार, विस्तारीकरण के इजी प्रोजेक्ट चंद्र प्रकाश, जेएम प्रवीर चांद, रंजीत दास, सीएसआर हेड असीम अमिताब परिड़ा, मेंबर टेक्निकल स्वप्नेंद्र पांडा़, अमित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version