बैठक में सभी सहिया को लक्ष्य दिया गया
आयुष्मान आरोग्य मंदिर कांको में बड़की धमराय संकुल के सभी सहियाओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी ने की. मौके पर श्री तिवारी ने कहा की एनएसवी पखवारा दिवस ज्यादा से ज्यादा एनएसवी कराया जाये.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/koderma-junction-1024x683.jpg)
जयनगर. आयुष्मान आरोग्य मंदिर कांको में बड़की धमराय संकुल के सभी सहियाओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी ने की. मौके पर श्री तिवारी ने कहा की एनएसवी पखवारा दिवस ज्यादा से ज्यादा एनएसवी कराया जाये. सभी सहिया को एक-एक एनएसवी और 10-10 महिला बंध्याकरण का लक्ष्य दिया गया़ सहियाओं को यह हिदायत दी गयी कि सामान्य प्रसव अपने-अपने आरोग्य मंदिर में कराये. यदि सहियाओं द्वारा सीधे सदर में प्रसव कराया जाता है, तो एएनसी व पीएनसी की राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. सभी सहिया प्रत्येक माह की नौ तारीख को अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी से गर्भवती महिलाओं की प्रथम और तृतीय जांच अवश्य कराये़ सभी सहिया घर-घर सर्वे सहिया ऐप पर ऑनलाइन करते हुए रजिस्टर पर अंकित करें. ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति को 10000 की राशि भेजी गयी है, उसे गावों में बैठक कर स्वास्थ्य संबंधित खर्च कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है