शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में अपराध आसूचना शाखा धनबाद व टास्क टीम द्वारा गाड़ी संख्या 13305 अप की कोच संख्या 054392 के शौचालय के पास से एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया़
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/koderma-junction-1024x683.jpg)
झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में अपराध आसूचना शाखा धनबाद व टास्क टीम द्वारा गाड़ी संख्या 13305 अप की कोच संख्या 054392 के शौचालय के पास से एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया़ उसकी पहचान साकिन तेतरियाडीह थाना जयनगर जिला निवासी विशाल यादव (पिता किशुन यादव) के रूप में हुई. उसके पास से 12 ब्लेंडर प्राइड (750 एमएल) प्रत्येक की कीमत 1550 रुपये, 12 रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की (प्रत्येक 375 एमएल), तीन इमप्रियम ब्लेंडर ग्रीन व्हिस्की बरामद हुआ. आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपी व शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया़
बाइक की चोरी
मरकच्चो. मुर्कमनाय पंचायत के बरियारडीह स्थित पंचायत सचिवालय के समीप से सहदेव यादव (जेएच11वाई- 3961) की बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है़ श्री यादव ने बताया कि उक्त बाइक का रजिस्ट्रेशन उनके पिता पूरन महतो के नाम से है़ 19 नवंबर की सुबह 11 बजे पंचायत सचिवालय के समीप बाइक खड़ी कर वे प्रज्ञा केंद्र गये थे. लौटने पर बाइक वहां नहीं थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है