473 एड्स पीड़ितों मिल रहा है पेंशन का लाभ

एड्स पीड़ित मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है़ सामाजिक सुरक्षा कोषांग और स्वास्थ्य विभाग के एआरटी सेंटर के साथ समन्वय बनाकर अब तक जिले के 473 एड्स पीड़ितों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:40 PM
an image

कोडरमा बाजार. एड्स पीड़ित मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है़ सामाजिक सुरक्षा कोषांग और स्वास्थ्य विभाग के एआरटी सेंटर के साथ समन्वय बनाकर अब तक जिले के 473 एड्स पीड़ितों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है़ उक्त जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नीतीश कुमार निशांत ने दी. श्री निशांत ने बताया कि लाभुकों के बैंक खाते में प्रत्येक माह पेंशन की राशि 1000 रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है़ पिछले एक वर्ष में 101 नये एड्स मरीजों को पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है़ लाभुकों की पहचान उजागर न हो इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है़ उन्होंने बताया कि प्रखंड वार बात करें तो कोडरमा प्रखंड में 80 एड्स मरीजों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है तो चंदवारा में 65, डोमचांच में 38, नगर पंचायत डोमचांच में 8, जयनगर प्रखंड में 134, मरकच्चो में 79, सतगंवा में 27, नगर पंचायत कोडरमा में 20 और झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में 22 एड्स मरीजों को योजना का लाभ दिया जा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version