डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में खूंटी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की ओर से दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के खेलों में खूंटी डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:23 PM
an image

खूंटी.

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की ओर से दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के खेलों में खूंटी डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में खूंटी डीएवी के खिलाड़ियों ने कुल 17 स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक हासिल किया. प्रतियोगिता में हॉकी बालक वर्ग अंडर 17 में झारखंड की टीम विजयी रही थी. इसमें खूंटी के अनुराग तोपनो, मोहन चंद्र मुंडा, सुधांषु राम, फेलिक्स पूर्ति और आर्यन होरो ने शानदार प्रदर्शन किया. स्कूल की अर्पिता कुमारी, ईशा कुमारी, वर्षा कश्यप, ऋषिका नाग, अस्विता पूर्ति, हर्ष कुमार, सिद्धार्थ राम, शिवानी कुमारी ने विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किया. गुरुवार को स्कूल में एक समारोह आयोजित कर पदक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने सम्मानित किया. मौके पर स्कूल के मैनेजर एमके सिन्हा, सहायक क्षेत्री पदाधिकारी एसके मिश्र, खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version