बिरहोरों को दो दिनों के अंदर कंबल प्रदान करें : एसडीओ
एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने शुक्रवार को बुंडू प्रखंड स्थित आदिम जनजाति बिरहोर गांव अमनबुरु जाकर उनसे मिले. उनका हाल-चाल जाना.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-06T16-56-00-461x1024.jpeg)
बुंडू. एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने शुक्रवार को बुंडू प्रखंड स्थित आदिम जनजाति बिरहोर गांव अमनबुरु जाकर उनसे मिले. उनका हाल-चाल जाना. श्री कुमार ने बीडीओ सावित्री कुमारी और अंचल अधिकारी को दो दिनों के अंदर कंबल वितरण करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजलि मेहता के साथ अमनबुरु स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण कार्य की प्रगति और छात्रों से मिलकर नाश्ता, भोजन व अन्य सुविधा की जानकारी ली. भवन निर्माण करनेवाले संवेदक व कर्मचारियों को निर्माण में गुणात्मक सुधार के साथ समय-सीमा के अंदर भवन तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने छात्रावास अधीक्षक और प्रधानाचार्य को आवासीय विद्यालय के छात्रों को कल्याण विभाग से मिलनेवाली सभी सुविधा, छात्रवृत्ति, और भोजन नाश्ता समय अनुसार देने का निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है