प्रभात खबर का असर : आखिरकार शुरू हुआ कैंसर पीड़िता यशोदा देवी का इलाज, 5 जनवरी को छपी थी खबर
कैंसर पीड़िता यशोदा देवी का इलाज शुरू
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/GettyImages-131992352-1024x683.jpg)
खूंटी : प्रखंड के निचितपुर गांव की कैंसर पीड़ित महिला यशोदा देवी को बुधवार को इलाज के लिए एंबुलेंस से रांची ले जाया गया. रेफरल अस्पताल के एंबुलेंस से उसका पति सुदर्शन दास उसे इरबा स्थित कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल में जांच के बाद महिला के इलाज पर होनेवाले खर्च का इस्टीमेट तैयार किया जायेगा. बीमार महिला का कोविड टेस्ट भी किया गया.
पांच जनवरी को प्रभात खबर में ‘आर्थिक तंगी से कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज नहीं करा पा रहा सुदर्शन’, शीर्षक से खबर प्रमुखता से छपी थी. इसके बाद खूंटी जिले के सिविल सर्जन प्रभात कुमार व कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सुदर्शन से मुलाकात की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था.
Also Read: सदर अस्पताल परिसर में 100 बेडवाले अधूरे अस्पताल भवन का पुन: होगा निर्माण
सीएस ने पांच जनवरी को मुख्यमंत्री असाध्य रोग निधि से इलाज कराने का भरोसा दिया था और अस्पताल के इस्टीमेट के अनुसार दो टर्म में पांच लाख रुपये अस्पताल के बैंक खाते में राशि भेजने की बात कही थी. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर के छह जनवरी के अंक में प्रमुखता से छपी है.
Posted by : Sameer Oraon