गणेश पूजा के लिए नयी कमेटी गठित

गणेश चतुर्थी पूजा को लेकर मंगलवार को गांधीनगर तोरपा में बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 6:44 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा : गणेश चतुर्थी पूजा को लेकर मंगलवार को गांधीनगर तोरपा में बैठक हुई. इसमें गणेश चतुर्थी पूजा उत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पूजा के सफल आयोजन के लिए नयी समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष सुदर्शन नायक, उपाध्यक्ष गौरीशंकर नायक, सचिव जगदेव नायक, उपसचिव गजाधर नायक, कोषाध्यक्ष सत्यम नायक, उप कोषाध्यक्ष विकास नायक व राहुल नायक, मंत्री भौसा नायक, महामंत्री कृष्णा नायक, संरक्षक वीरू नायक, कुंवर नायक, उपेंद्र साहू व राजकुमार नायक चुने गये. प्रबंध समिति का सदस्य बलराम प्रसाद टिंकू नायक चुने गये. सांस्कृतिक मंत्री रूपेश नायक, पूजा प्रभारी आकाश कुमार, हर्ष नायक व विक्की नायक बनाये गये. पंडाल प्रभारी बसंत नायक, अमन नायक व बादल नायक, कलश प्रभारी अभय नायक, रिशु नायक व प्रकाश नायक बनाये गये. चंदा प्रभारी ललन नायक, उमेश नायक तथा मनु नयक चुने गये. प्रसाद वितरण की जिम्मेवारी सूरज नायक व सुनील नायक को सौंपी गयी. मीडिया प्रभारी राजेश नायक बनाये गये हैं. समिति के सदस्यों में गणेश, राजू, भोला, जगदीश, हरि, बलराम, संदीप, शिवचरण, राजा, लवकुश, अर्जुन, मुनु, गुड्डू, रंजीत, महावीर, दिलीप, ठीबू, अनीश, आदित्य, सुभाष, प्रदीप आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version