डायन बिसाही कुछ नहीं, सिर्फ अंधविश्वास : एसपी

जिला पुलिस की ओर से नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निवारण सुनिश्चित करने और पुलिस और नागरिकों के बीच अविश्वास और दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:13 PM
an image

नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर सभी थाना में बनाये गये काउंटर

प्रतिनिधि, खूंटी

जिला पुलिस की ओर से नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निवारण सुनिश्चित करने और पुलिस और नागरिकों के बीच अविश्वास और दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम किया गया. जिले के सभी थाना के लिए अलग-अलग स्टॉल बनाये गये थे. कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति बेहद कम रही. कार्यक्रम में महज 47 मामले ही पहुंचे. इसमें दो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. सबसे अधिक जमीन विवाद के 15 आवेदन आये. वहीं, 12 आवेदन रोड, नाली, सड़क निर्माण से संबंधित थे. इसके अलावा उग्रवादी हिंसा, प्राथमिकी दर्ज करने, चेकपोस्ट निर्माण, अतिक्रमण रोकने, महिला उत्पीड़न और साइबर फ्रॉड के एक-एक सहित अन्य मामलों को लेकर आये. एसपी अमन कुमार ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर सभी थाना में काउंटर बनाये गये हैं. काउंटर में अपनी शिकायत दर्ज करायें. उन्होंने विभिन्न विषयों पर जागरूक किया. कहा कि डायन कुछ होती नहीं है. यह केवल अंधविश्वास है.

बीमार होने पर अस्पताल में इलाज करायें. उन्होंने कहा कि तस्कर बच्चियों को बाहर ले जाते हैं. अगर कोई ऐसा करे तो थाना को जानकारी दें. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करने से लोगों को रोकें. अफीम से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. अफीम की खेती की जानकारी पुलिस को दें. एसपी ने महिला सुरक्षा, छेड़छाड़ और साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया. मौके पर एसडीओ दीपेश कुमारी, तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक, मुख्यालय डीएसपी सहित सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version