21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:23 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandKhuntiआम बागवानी मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न

आम बागवानी मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न

- Advertisment -

कर्रा : प्रखंड परिसर में बीडीओ की उपस्थिति में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत चयनित आम बागवानी मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में 19 पंचायत के 120 आम बागवानी मित्र शामिल हुए. प्रशिक्षक एसआरटी शमीम अख्तर ने बागवानी मित्रों की भूमिका, मेट, पंचायत प्रतिनिधि, रोजगार सेवक पंचायत सचिव व लाभुकों के बीच समन्वय स्थापित कर बागवानी को सफल बनाने पर विशेष जानकारी दी.

जिसमें लेआउट, गड्ढा खुदाई , गड्ढा भराई, जिंदा घेराव, अन्त: खेती एच टेका आदि के बारे में तकनीकी जानकारी दी गयी. साथ ही ग्राम स्तर पर लाभुकों का समूह बना कर सफलता पूर्वक संचालन व क्षमता वर्धन में सहयोग करने, काम की मांग पर विशेष कर प्रवासी मजदूरों को काम से जोड़ने पर जोर दिया गया.

ग्राम स्तर पर आजीविका के साधन बागवानी मिश्रित खेती स्थाई आय वर्धन कार्यक्रम को अभी से ही मजबूत बनाने की बात कही गयी. मौके पर जेएसएलपीएस व केएसआरए के कार्यकर्ता मौजूद थे.

posted by : Pritish Sahay

कर्रा : प्रखंड परिसर में बीडीओ की उपस्थिति में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत चयनित आम बागवानी मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में 19 पंचायत के 120 आम बागवानी मित्र शामिल हुए. प्रशिक्षक एसआरटी शमीम अख्तर ने बागवानी मित्रों की भूमिका, मेट, पंचायत प्रतिनिधि, रोजगार सेवक पंचायत सचिव व लाभुकों के बीच समन्वय स्थापित कर बागवानी को सफल बनाने पर विशेष जानकारी दी.

जिसमें लेआउट, गड्ढा खुदाई , गड्ढा भराई, जिंदा घेराव, अन्त: खेती एच टेका आदि के बारे में तकनीकी जानकारी दी गयी. साथ ही ग्राम स्तर पर लाभुकों का समूह बना कर सफलता पूर्वक संचालन व क्षमता वर्धन में सहयोग करने, काम की मांग पर विशेष कर प्रवासी मजदूरों को काम से जोड़ने पर जोर दिया गया.

ग्राम स्तर पर आजीविका के साधन बागवानी मिश्रित खेती स्थाई आय वर्धन कार्यक्रम को अभी से ही मजबूत बनाने की बात कही गयी. मौके पर जेएसएलपीएस व केएसआरए के कार्यकर्ता मौजूद थे.

posted by : Pritish Sahay

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें