16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:56 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandKhuntiसौहार्द से मनायें रामनवमी

सौहार्द से मनायें रामनवमी

- Advertisment -

कर्रा

कर्रा थाना परिसर स्थित स्वागत कक्ष में रविवार को रामनवमी पूजा को लेकर लाइसेंस धारकों की बैठक एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर तोपनो और सर्किल इंस्पेक्टर तोरपा अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई. इसमें श्री सिंह ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनायें. किसी दूसरे धर्म के लोगों को आहत नहीं पहुंचायें. झांकी और जुलूस में बजनेवाले गाने की रिकॉर्डिंग पहले पेन ड्राइव में थाना पुलिस को सुनायें. बाजा बांधे जाने वाले गाड़ी कागजात व बाजार मालिक अपना विवरण थाना में उपलब्ध करायें. पूजा समिति अपने-अपने वोलेंटियर को बढ़ायें, जुलूस व झांकी शराबी व हुड़दंग करनेवालों पर रोक लगायें. बैठक में जुलूस व झांकी सहित अन्य गतिविधियों की सूची व समय सूची मांगी गयी. कर्रा, महतो टोली, लोधमा, बिरदा, गड़के, तिमड़ा, जुरदाग, सोनमेर, जोने गांव सहित अन्य जगहों के रामनवमी पूजा समिति के लोगों ने रामनवमी पूजा से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी. बैठक में सभी से लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर कर्रा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार, लखीनारायण साहू, केदार प्रसाद, नागेश्वर सिंह, पवन कुमार गुप्ता, राहुल केशरी, कृष्णा महतो, रवि सिंह, जितेन्द्र गोप, जगदीश महतो, देवनाथ सिंह के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

कर्रा

कर्रा थाना परिसर स्थित स्वागत कक्ष में रविवार को रामनवमी पूजा को लेकर लाइसेंस धारकों की बैठक एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर तोपनो और सर्किल इंस्पेक्टर तोरपा अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई. इसमें श्री सिंह ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनायें. किसी दूसरे धर्म के लोगों को आहत नहीं पहुंचायें. झांकी और जुलूस में बजनेवाले गाने की रिकॉर्डिंग पहले पेन ड्राइव में थाना पुलिस को सुनायें. बाजा बांधे जाने वाले गाड़ी कागजात व बाजार मालिक अपना विवरण थाना में उपलब्ध करायें. पूजा समिति अपने-अपने वोलेंटियर को बढ़ायें, जुलूस व झांकी शराबी व हुड़दंग करनेवालों पर रोक लगायें. बैठक में जुलूस व झांकी सहित अन्य गतिविधियों की सूची व समय सूची मांगी गयी. कर्रा, महतो टोली, लोधमा, बिरदा, गड़के, तिमड़ा, जुरदाग, सोनमेर, जोने गांव सहित अन्य जगहों के रामनवमी पूजा समिति के लोगों ने रामनवमी पूजा से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी. बैठक में सभी से लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर कर्रा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार, लखीनारायण साहू, केदार प्रसाद, नागेश्वर सिंह, पवन कुमार गुप्ता, राहुल केशरी, कृष्णा महतो, रवि सिंह, जितेन्द्र गोप, जगदीश महतो, देवनाथ सिंह के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें