अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश
समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में नगर पंचायत की ओर से संचालित योजनाओं और कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गयी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-24T16-20-59-1024x471.jpeg)
डीसी ने नगर पंचायत की योजनाओं की समीक्षा की
प्रतिनिधि, खूंटीसमाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में नगर पंचायत की ओर से संचालित योजनाओं और कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. उपायुक्त ने राज्य पिछड़ा आयोग के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर टू डोर सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने सर्वे कार्य में तेजी लाने और 31 दिसंबर से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया. नगर पंचायत क्षेत्र में हाउस होल्ड में हो रही पेयजल आपूर्ति की नियमितता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता में शामिल करें. वहीं, शहर में सघन अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पार्किंग स्पॉट भी चिह्नित करने के लिए कहा. वहीं, नक्शे के अनुसार शॉपिंग मॉल और अन्य कमर्शियल बिल्डिंग बना या नहीं इसकी जांच करने के निर्देश दिये. उन्होंने शौचालयों को क्रियाशील करने और चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दीप्रिया मिंज और अन्य उपस्थित थे.
टाना भगत विकास प्राधिकार समिति की बैठक
समाहरणालय में मंगलवार को एसी परमेश्वर मुंडा ने टाना भगत विकास प्राधिकार समिति की बैठक की. बैठक में उन्होंने सरकारी योजना से वंचित टाना भगत परिवार का सर्वे कर चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, सड़क, पेयजल, भूमि, राशन, पेंशन, कृषि, कौशल विकास समेत अन्य सरकारी लाभ प्रदान करने के लिए कहा. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है