नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजधानी रांची के नामकुम औद्योगिक क्षेत्र स्थित मीमेक टेक पार्क में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने रिबन काटने के बाद दीपक प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कार्यालय का भ्रमण कर सारी जानकारी भी ली. इस दौरान राज्यपाल ने पासपोर्ट वैन का भी उद्घाटन किया. उनके साथ रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी मनिता के और पासपोर्ट कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Jharkhand breaking news live: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नामकुम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का किया उद्घाटन 2