चोरी की दो बाइक के साथ दो ओरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
जामताड़ा थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मोहड़ा गांव से चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा. जामताड़ा थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सदर थाना क्षेत्र के मोहड़ा गांव से चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजेश मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने एसआइ सुनील कुमार सिंह व कृष्णा कुमार सहित सशस्त्र बलों के साथ मोहड़ा गांव में छापेमारी की. इस दौरान माेहड़ा गांव के अरमान अंसारी व माजिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. दोनों के स्वीकारोक्ति बयान पर एक बाइक मोहड़ा के अरमान अंसारी के घर से जब्त की गयी. दूसरी बाइक फतेहपुर थाना क्षेत्र के दुधानी गांव के बसरूद्दीन अंसारी के घर से जब्त की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि बाइक चोरी गिरोह का पता चला है. इसके अभी और सदस्य फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चेक बाउंस मामले में ओडिशा का व्यक्त पकड़ाया
वहीं, एक अन्य मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को ओडिशा के कटक से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2021 में नगर के एक मॉल में एसी लगाने को लेकर धीरेन महाराणा ने अनिकेत सिंह से एसी लगवाया. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने अनिकेत सिंह को नकद के जगह चेक दिया, जब अनिकेत सिंह ने चेक बैंक में दिया तो उक्त व्यक्ति के खाते में पैसा नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद अनिकेत सिंह ने जामताड़ा थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने धीरेन महाराणा, ग्राम- ब्रह्मणशैली, थाना – गोविंदपुर, जिला कटक, आडिशा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया. आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है