नाराणपुर थाना क्षेत्र से तीन साइबर ठग किये गये गिरफ्तार
साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. एसपी एहतेशाम वकारिब ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने के इंस्पेक्टर जयंत तिर्की के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी, एसआइ प्रशांत कुमार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की. इस दौरान मिरगा गांव से रवि कुमार मंडल, गिरीडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चामलिटी गांव से विकास कुमार मंडल व पंदनियां गांव के सिकंदर मंडल को गिरफ्तार किया गया. इन सभी के पास से आठ बाइकें, 09 सिम व 08 मोबाइल जब्त की गयी है. इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 74-2024 के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी गैस कनेक्शन का बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने का मैसेज भेजकर खुद को किसी गैस एजेंसी का अधिकारी बताता था. सब्सिडी देने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपाेर्ट, एनी डेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके बैंक की सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था. एसपी ने कहा से ये सभी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व दिल्ली के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर डीएसपी चंद्रशेखर, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है