बच्चों की नेत्र जांच को लेकर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय में बच्चों की नेत्र जांच को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.
नारायणपुर. जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय में बच्चों की नेत्र जांच को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षक सह नेत्र सहायक डॉ अशोक चौधरी, जितेंद्र कुमार वर्मा मौजूद थे. नेत्र सहायक डॉ अशोक चौधरी ने शिक्षकों को आंखों के बचाव के तरीके, आंखों में होने वाली बीमारी और बच्चों के नेत्र जांच के बारे में जानकारी दी. कहा कि शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की प्रारंभिक नेत्र जांच 30 जुलाई तक कर लें. एक अगस्त से नेत्र जांच क्लस्टर स्तर पर की जायेगी. कहा कि जांच के दौरान जिन बच्चों को देखने में परेशानी होगी. उन्हें विभाग की ओर से निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा. प्रशिक्षण में नासितुर रब, उमेश मिश्रा, रवि किशोर रवि, मो कमाल, ब्रजेश मिश्रा, सुदर्शन पंडित आदि शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है