सेंट जोसेफ स्कूल में मना वार्षिक खेल महोत्सव
चित्तरंजन के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया.
मिहिजाम. चित्तरंजन के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया. खेल महोत्सव का आकर्षक विषय “उड़ान ” था, जो विद्यार्थियों की ऊंचाइयों को छूने और उनके आत्मविश्वास को उड़ान देने का प्रतीक था. मुख्य अतिथि के रूप में सीएलडब्ल्यू के डिप्टी जीएम उत्तम कुमार मैती, विशिष्ट अतिथियों में स्कूल के सचिव फादर अरविंद शामिल हुए. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने खेलों के विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. मौके पर प्रधानाध्यापिका प्रियंका, रूपनारायणपुर डीएवी स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय मजूमदार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है