22 को मनेगा 169वां संताल परगना स्थापना दिवस
मांझी परगना सरदार महासभा जिला जामताड़ा की ओर से 22 दिसंबर को 169वां संताल परगना स्थापना दिवस एवं 22वां संताली भाषा विजय दिवस दुमका रोड स्थित पटोदिया धर्मशाला में मनाया जायेगा.
जामताड़ा. मांझी परगना सरदार महासभा जिला जामताड़ा की ओर से 22 दिसंबर को 169वां संताल परगना स्थापना दिवस एवं 22वां संताली भाषा विजय दिवस दुमका रोड स्थित पटोदिया धर्मशाला में मनाया जायेगा. समारोह में माझी, परगना के अलावा बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे. यह जानकारी महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने दी. बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित के अनुसार गांधी मैदान में होना था, परंतु अब पटोदिया धर्मशाला जामताड़ा में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है