मारपीट मामले का एक अभियुक्त गिरफ्तार
कचरा मोड़ के समीप झामुमो कार्यकर्ता रंजीत मंडल व बालो मंडल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में करमाटांड़ पुलिस ने एक माह बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
विद्यासागर. विधानसभा चुनाव के एक दिन पूर्व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कचरा मोड़ के समीप झामुमो कार्यकर्ता रंजीत मंडल व बालो मंडल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में करमाटांड़ पुलिस ने एक माह बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अभियुक्त गबड़ा निवासी चंदन राय को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. बता दें कि 19 नवंबर की रात कजरा मोड़ में रंजीत मंडल व बालो मंडल को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना करमाटांड़ में छह को नामजद अभियुक्त एवं 25 से 30 अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया गया था. वहीं छह व्यक्ति में से शुक्रवार को एक अभियुक्त चंदन राय को थाना प्रभारी अभय कुमार व अन्य पुलिस बल ने छापामारी कर गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है