नेताजी की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चरघरा दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी अभय कुमार ने लोगों से कहा कि गांव में ही छोटे-मोटे मामलों को निबटारा किया जायेगा. घरेलू विवाद, महिला उत्पीड़न, बाल उत्पीड़न, सामाजिक कुरीतियों जेसी छोटी-मोटी समस्याओं को निपटने के लिए थाने की ओर से गांव में जनता दरबार लगाया जा रहा है. इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं आगामी जनता दरबार बाबूडीह, पिंडारी व सुगापहाड़ी गांव में लगाया जायेगा. मौके पर विकास कुमार तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है