कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने ली झामुमो की सदस्यता
बड़वा स्थित स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के आवास पर विभिन्न गांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता स्वेच्छा से ली.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/file_2024-10-21T16-49-49-1024x461.jpeg)
नाला. बड़वा स्थित स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के आवास पर विभिन्न गांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता स्वेच्छा से ली. सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी का रवींद्रनाथ महतो ने झामुमो का पट्टा पहना कर स्वागत किया. नाला से जामदेही, तिलाकी, कुंडहित के पालाजोरी, मानधारा, मधुपुर, भांगाहीड़, अंबा, विक्रमपुर गांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ली. पालाजोरी के भाजपा कार्यकर्ता सह वार्ड सदस्य केशव चक्रवर्ती, रामधन घोष, विपुल घोष, मधुपुर से काजल सिंह, राहुल सिंह तथा मानधरा से मिहिर घोष, बलराम गोराई ने कहा कि वे लोग भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे, लेकिन भाजपा ने सिर्फ छलने का कार्य किया है. कहा कि पार्टी में साधारण कार्यकर्ता को अहमियत नहीं दी जाती थी. उन लोगों ने कहा कि नाला विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो के विकास कार्य को देख रहे थे. हर क्षेत्र में उन्होंने काफी विकास का कार्य किया है. बिजली ग्रिड, सरकारी कॉलेज, किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज सहित सड़क, पुल पुलिया निर्माण को देख कर हमलोग काफी प्रभावित हुए और झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है