16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:29 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandJamtaraसात मई को चलेगा मैं भी इलेक्शन एंबेसडर अभियान : डीपीआरओ

सात मई को चलेगा मैं भी इलेक्शन एंबेसडर अभियान : डीपीआरओ

- Advertisment -

जामताड़ा. जिला जनसंपर्क कार्यालय में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस अवसर पर सात मई को सोशल मीडिया हैशटैग अभियान मैं भी इलेक्शन एंबेसडर सफल संचालन को लेकर परिचर्चा की गयी. डीपीआरओ ने कहा कि जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से लोकसभा आम चुनाव में जिले में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं के बीच अवेयरनेस फैलाने में सहयोग की अपेक्षा है. मतदाता जागरुकता के लिए 07 मई की संध्या 06 से 08 बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर#MainBhiElectionAmbassador कैंपेन चलाया जायेगा. कहा सभी के परस्पर सहयोग से मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा. वीडियो, फोटो, पेंटिंग आदि को हैशटैग मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर के साथ संध्या 06 से 08 बजे के बीच अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किया जायेगा. उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें. दूसरों को भी अपने स्तर से प्रोत्साहित करें. मौके पर एपीआरओ अक्षय कुमार तिवारी, दिलीप कुमार झा, गौरव कुमार, विश्वजीत पाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

जामताड़ा. जिला जनसंपर्क कार्यालय में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस अवसर पर सात मई को सोशल मीडिया हैशटैग अभियान मैं भी इलेक्शन एंबेसडर सफल संचालन को लेकर परिचर्चा की गयी. डीपीआरओ ने कहा कि जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से लोकसभा आम चुनाव में जिले में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं के बीच अवेयरनेस फैलाने में सहयोग की अपेक्षा है. मतदाता जागरुकता के लिए 07 मई की संध्या 06 से 08 बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर#MainBhiElectionAmbassador कैंपेन चलाया जायेगा. कहा सभी के परस्पर सहयोग से मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा. वीडियो, फोटो, पेंटिंग आदि को हैशटैग मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर के साथ संध्या 06 से 08 बजे के बीच अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किया जायेगा. उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें. दूसरों को भी अपने स्तर से प्रोत्साहित करें. मौके पर एपीआरओ अक्षय कुमार तिवारी, दिलीप कुमार झा, गौरव कुमार, विश्वजीत पाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें