वामपंथियों ने गृहमंत्री का किया पुतला दहन, जताया विरोध
वामपंथियों ने गृहमंत्री का किया पुतला दहन, जताया विरोध
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-30T16-51-45-1024x576.jpeg)
कुंडहित. सीपीआइएम, सीपीआइएमएल ने हटिया मैदान में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. नेताओं ने कहा कि, 17 दिसंबर को राज्यसभा में अमित शाह ने डॉ आंबेडकर पर जिस तरह से अपमानजनक टिप्पणी की, इससे संविधान प्रेमी आहत हैं. इस दौरान गृह मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की गयी. कुंडहित प्रखंड के उक्त दोनों कार्यक्रमों में सीपीआइएम के जिला कमेटी के सदस्य सुकुमार बाउरी, लखीराम मुर्मू एवं लखी सोरेन के साथ-साथ सीपीआइएमएल के प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा के नेतृत्व में कार्यकर्ता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर ममता राणा, आशा मिर्धा, संजय मिर्धा, सचिन राणा, सीता कर्मकार, संजय बाउरी, निताई डोम, मीता कर्मकार, संध्या राणा, पूर्णिमा कर्मकार, ज्योत्सना राणा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है