अवैध माड़ी भट्ठी किया गया नष्ट, दो लोगों गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने मड़ालो गांव में की छापेमारी
जामताड़ा. उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बिंदापथर थाना क्षेत्र के मड़ालो गांव स्थित अवैध माड़ी/ पंचवेई भट्ठी में छापेमारी की. अवैध माड़ी भट्ठी में 500 मिट्टी के घड़ों में बिना जल मिश्रित माड़ी/पंचवाई (प्रत्येक घड़े में 02 किलो) कुल लगभग 1000 किलो नष्ट कर दिया. माड़ी भट्ठी से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है. नाला थाना अंतर्गत सुदियापानी स्थित अवैध माड़ी/पंचवेई भट्ठी में 320 मिट्टी के घड़ों में रखे लाभः 640 किलो बिना जल मिश्रित माड़ी/पंचवाइ को नष्ट किया गया. संचालक को चिन्हित कर उसके फरार होने का मामला दर्ज किया जायेगा. बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है