स्वास्थ्य मंत्री ने घायल शुभम व रंजीत का जाना हाल
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सोमवार को धनबाद के असर्फी अस्पताल पहुंचे, जहां भर्ती शुभम सिंह व रंजीत तिवारी की स्थिति को जाना.
जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सोमवार को धनबाद के असर्फी अस्पताल पहुंचे, जहां भर्ती शुभम सिंह व रंजीत तिवारी की स्थिति को जाना. मंत्री ने बताया कि जामताड़ा जिला के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह के बेटे शुभम सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के बाद स्थिति नाजुक थी. शुभम को ब्रेन सर्जरी की जरूरत थी, जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत धनबाद के असर्फी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शुभम सिंह के परिजनों को आश्वस्त किया कि आप बिल्कुल चिंता न करें. मैं यहां हूं, आपकी मदद के लिए. आपके बेटे के इलाज में एक पैसा भी खर्च नहीं होगा. उसकी जान बचाने के लिए जो भी संभव होगा, वह किया जायेगा. मंत्री ने मेडिकल टीम को शुभम का इलाज तत्परता से करने का निर्देश दिया. किसी भी स्थिति में बच्चे की जान बचाने की पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है