बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में छात्रों के नेत्र की हुई जांच
बीआर एससीआरजे ने हेल्थ-टेक के सहयोग से बुधवार से नेत्र जांच शिविर लगाया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/file_2024-09-18T15-07-11-1024x682.jpeg)
मिहिजाम. आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने के प्रयास में कि छात्रों के शैक्षणिक सफलता में उनकी दृष्टि उत्तम हो. बीआर एससीआरजे ने हेल्थ-टेक के सहयोग से बुधवार से नेत्र जांच शिविर लगाया. इसका उद्देश्य नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के नेत्र जांच करना था. शुरुआत प्राचार्या कुलजीत कौर के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई. इन्होंने नियमित नेत्र जांच के महत्व पर जोर दिया. कहा अच्छी दृष्टि सीखने और समग्र स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे छात्रों को उनकी उन्नति के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है