डीएसओ ने चार धान अधिप्राप्ति केंद्र का लिया जायजा
डीएसओ राज शेखर ने शुक्रवार को जिले में चार धान अधिप्राप्ति केंद्र (लैंप्स) का निरीक्षण किया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-27T17-10-56-768x1024.jpeg)
जामताड़ा. डीएसओ राज शेखर ने शुक्रवार को जिले में चार धान अधिप्राप्ति केंद्र (लैंप्स) का निरीक्षण किया. इसमें टेसजोरियां लैंप्स, कुंडहित व बाबूपुर एवं अगैया सरमुंडी लैंप्स शामिल है. उन्होंने किसानों से क्रय किये गये धान को देखा. इस क्रम में धान अधिप्राप्ति केंद्रों की आवश्यक पंजी का संधारण करते हुए पाया. उक्त चारों धान अधिप्राप्ति केंद्रों को अपने पोषक क्षेत्र के किसानों से अधिक से अधिक धान लैंप्स के माध्यम से विक्रय करने को लेकर प्रोत्साहित करने का निर्देश लैंप्स संचालकों को दिया. डीएसओ ने किसानों से भी अनुरोध किया कि धान के बिचौलियों से सावधान रहें. अपने लैंप्स में धान की बिक्री करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है