बिंदापाथर में सुबह से ही आसमान में छाये रहे घने कोहरे
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बिंदापाथर थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला है. सोमवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहने और बारिश की रिमझिम फुहार लगातार जारी रहने से मुख्य सड़कों में राहगीरों की आवाजाही अपेक्षाकृत काफी कम रही.
बिंदापाथर. वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बिंदापाथर थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला है. सोमवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहने और बारिश की रिमझिम फुहार लगातार जारी रहने से मुख्य सड़कों में राहगीरों की आवाजाही अपेक्षाकृत काफी कम रही. क्षेत्र के मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मजदूरी एवं आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाने वाले ज्यादातर लोग ठंड के कहर से अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे. इतना ही नहीं सरकारी दफ्तरों में भी लोगों की भीड़ तुलनात्मक कम रही. वर्तमान समय में क्षेत्र में धनकटनी जोरों पर है किंतु ज्यादातर किसानों के धान अबतक खेतों में ही पड़ा हुआ है, जो फसल कटा हुआ है उसमें पानी समा जाने से अब सड़ने का डर पैदा हो गया है. यही कारण है कि किसान खेतों से लेकर खलिहान तक फसल लाने, खेतों में रखवाली करने में काफी चिंतित हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज पूरा दिन कुहासा और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश से बीतने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है