चिरेका के नये महाप्रबंधक विजय कुमार ने संभाला पदभार

चिरेका के नये महाप्रबंधक विजय कुमार ने बुधवार को प्रभार ग्रहण किया. जानकारी के अनुसार विजय कुमार भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर सेवा 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:44 PM

मिहिजाम. चिरेका के नये महाप्रबंधक विजय कुमार ने बुधवार को प्रभार ग्रहण किया. जानकारी के अनुसार विजय कुमार भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर सेवा 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं. चिरेका के महाप्रबंधक के रूप में अपने योगदान से पहले विजय कुमार उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर में प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के रूप में सेवा प्रदान कर रहे थे. उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी की है. 30 वर्षों से अधिक अपने करियर के दौरान इन्होंने भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया है. उत्तर रेलवे, आरडीएसओ, रेलवे बोर्ड और उत्तरी-पश्चिम रेलवे में सेवा प्रदान किये हैं. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक रोलिंग स्टॉक दिल्ली के रूप में उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है. विजय कुमार ने सिंगापुर और मलेशिया से उन्नत प्रबंधन का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा किया है. क्रिस नई दिल्ली से सूचना प्रौद्योगिकी और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद से स्ट्रैटजिक प्रबंधन में भी प्रशिक्षण लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version