चिरेका रेलवे मेंस कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

चिरेका रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से रिक्त पदों को अविलंब भरने व पदोन्नति में विलंब के लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:53 PM

मिहिजाम. चिरेका रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से रिक्त पदों को अविलंब भरने व पदोन्नति में विलंब के लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद चिरेका प्रशासन को एक मांग-पत्र सौंपा गया. मांग-पत्र में कहा कि सिविल इंजीनियरिंग विभाग, मैकेनिकल विभाग व विद्युत विभाग में कर्मियों के पदोन्नति के लिए प्रशासन को याचिका पत्र संगठन की ओर से दिया गया है, लेकिन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. सिविल इंजीनियरिंग विभाग में पर्यवेक्षक कर्मचारियों की भारी कमी है. टेक्निकल 1 से 3 के पद रिक्त पड़े हुए हैं. विद्युत विभाग में दिसंबर 2024 में कई कर्मी सेवानिवृत होने वाले हैं. इनमें कई पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसका सीधा असर उनकी पेंशन और सेवानिवृत्ति के लाभों पर पड़ेगा. सीनियर तकनीशियन की पदोन्नति प्रकिया में विलंब होने से अंसतोष पैदा हो रहा है. इससे कर्मचारियों के मनोबल पर भी प्रभाव पड़ेगा. विलय किये गये मैकेनिकल विभाग की वरिष्ठता सूची प्रकाशित हो चुकी है, लेकिन पदोन्नति प्रकिया में कोई प्रगति नहीं हुई है. मौके पर इंटक महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रशासन को बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारी असुंष्ट हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version