नामांकन के लिए 30 जुलाई तक खुला रहेगा चांसलर पोर्टल
छात्र हित में यूजी सेमेस्टर-1 सत्र (2024-28) में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल 25 से 30 जुलाई 2024 खुला रहेगा.
मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम के प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने बताया कि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के छात्र कल्याण अधिष्ठाता के आदेशानुसार छात्र हित में यूजी सेमेस्टर-1 सत्र (2024-28) में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल 25 से 30 जुलाई 2024 खुला रहेगा. इसमें बीए, बीकॉम व बीएससी ऑनर्स सहित पास कोर्स में नया नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक मौका देने का प्राचार्य ने एसकेएमयू के वाइस चांसलर के प्रति आभार जताया है. पुनः पोर्टल खुलने से अभिभावकों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है