कजरा मोड़ में झामुमो कार्यकर्ताओं से मारपीट मामले में केस दर्ज

करमाटांड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात कजरा मोड़ के पास मारपीट की घटना हुई. इस संदर्भ में पीड़ित की पत्नी ने करमाटांड़ थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 8:05 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात कजरा मोड़ के पास मारपीट की घटना हुई. इस संदर्भ में पीड़ित की पत्नी ने करमाटांड़ थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. आवेदन के अनुसार सारठ विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह के कार्यकर्ता बलराम मंडल, रंजीत मंडल, रामदेव मंडल आदि मोहनपुर पंचायत में बूथ लिस्ट बांट कर मोहनपुर मोड़ से लौट रहे थे. कजरा मोड़ के पास पूर्व से घात लगाए 25 से 30 व्यक्ति ने लाठी-डंडा लेकर चारपहिया वाहन (जेएच-21जी 4443) चालक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया गया है. घायल बलराम मंडल की पत्नी बेबी देवी ने करमाटांड़ थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में राजीव महतो (निजकजरा), शेखर भैया, सुधीर भैया (पट्टाजोरिया), मदन महतो तिलबानी, राजसिया राय दुलदुलई, चंदन राय कजरा, अखिलेश सिंह सहित अज्ञात 20 से 25 लोगों को आरोपी बनाया है. इन सभी पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या 138/2024 दर्ज किया गया है. आवेदन में बताया है कि झामुमो कार्यकर्ता बलराम मंडल, रंजीत मंडल, रामदेव मंडल सहित कई कार्यकर्ता मोहनपुर से कजरा मोड़ पहुंचे कि आरोपियों ने वाहन को रोका. वाहन रुकते ही सभी ने हमला कर दिया. इस क्रम में रामदेव मंडल जान बचाकर किसी बाइक से भाग कर थाना को सूचना दी, जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया है. बलराम मंडल और रंजीत मंडल दोनों वहीं बेहोश हो गये. वहां से उन दोनों को देर रात सदर अस्पताल जामताड़ा लाया गया. जहां उन दोनों को रेफर धनबाद पीएमसीएच कर दिया गया. दोनों का इलाज पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version