आवासन स्थलों में बिजली, पानी की व्यवस्था करें दुरूस्त : बीडीओ
सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर बीडीओ जमाले राजा ने आवासन स्थल के रूप में चिह्नित किए गए कॉलेजों, विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक की.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/file_2024-10-19T20-39-24-1024x461.jpeg)
कुंडहित. विधानसभा चुनाव के लिए आने वाले सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर बीडीओ जमाले राजा ने आवासन स्थल के रूप में चिह्नित किए गए कॉलेजों, विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक की. आवासन स्थलों के रूप में चिह्नित भवनों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की. कमियों को चिह्नित किया. कहा चुनाव के लिए आने वाले सुरक्षा बलों को आवासन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े. बिजली, पानी जैसी सभी सुविधाओं को दुरूस्त करें. मौके पर कई प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है