सड़क हादसे में घायल युवक की धनबाद में इलाज के दौरान मौत

नारायणपुर-करमदहा मुख्य मार्ग पर लोधरिया जोरिया के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक की धनबाद में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:29 PM

नारायणपुर. नारायणपुर-करमदहा मुख्य मार्ग पर लोधरिया जोरिया के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक की धनबाद में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, नारायणपुर गांव के संजू महतो (24) बुधवार की देर रात लोधरिया गांव से अपने घर के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान जोरिया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया, जिस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले गये. इलाज के क्रम में गुरुवार को युवक की मौत हो गयी. हालांकि युवक को धक्का मारने के बाद अज्ञात वाहन को चालक लेकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी रह रहकर बेहोश हो जा रही है. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. परिजनों ने कहा कि संजू महतो दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. बीडीओ ने कहा कि घटना काफी दुखद है. मृतक की पत्नी को पेंशन, आवास जैसी सरकारी सुविधा शीघ्र दिलायी जायेगी. मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा भी मिलेगा. बीडीओ ने तत्काल परिवार को अनाज एवं आर्थिक मदद दी. क्या कहते हैं थाना प्रभारी घटना की जानकारी मिली है. घटना काफी दुखद है. पीड़ित परिवार को हिट एंड रन मामले में जो सरकारी मुआवजा मिलता है वह मिलेगा. अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा. मामले की जांच की जायेगी. – चंदन कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, नारायणपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version