सिमजुरी में 53 अवैध दुकानों को किया गया ध्वस्त
सीएलडब्ल्यू चित्तरंजन के अधिकार ने सिमजुरी में गैर कानूनी ढंग से निर्मित 53 दुकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
मिहिजाम. सीएलडब्ल्यू चित्तरंजन के अधिकार ने सिमजुरी में गैर कानूनी ढंग से निर्मित 53 दुकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. सिमजूरी क्षेत्र के जिन दुकानों को ध्वस्त किया गया, उसका निरीक्षण 08 जनवरी 2024 को किया गया था. अनाधिकृत दुकानों में रहने वालों को खाली करने के लिए मौखिक तौर पर उसी दिन कहा गया था. एक महीने से ज्यादा पर्याप्त समय देने के बाद मौखिक तौर पर फिर से दोबारा उनको 15 फरवरी 2024 को खाली करने के लिए कहा गया था. प्रशासन ने बुधवार को 53 अनाधिकृत दुकानों को ध्वस्त किया. मामले की जानकारी पश्चिम बर्धमान के डीएम को भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है