फैजान अनवर की घातक गेंदबाजी, टाटा स्टील जीता
Yamraj God of Death on Roads in Jamshedpur: सावधान! जमशेदुपर की सड़क पर गदा लेकर स्वयं ‘यमराज’ घूम रहे हैं. मौत के देवता ‘यमराज’ टू व्हीलर (बाईक, स्कूटी) चलाने वालों से कह रहे हैं, ‘अगर हेलमेट पहनकर बाईक नहीं चलाएंगे, तो हम आपको अपने साथ ले जाएंगे.’ झारखंड में पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यमराज को रोड पर उतारा गया है. अभियान के तहत आशुतोष ने यमराज का रूप धरा है. पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर वह लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक कर रहे हैं. साकची थाना क्षेत्र में उपायुक्त कार्यालय और जुबिली पार्क के पास जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार, मोटर यान निरीक्षक (एमवीआई) सूरज हेम्ब्रम और ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज चेकिंग अभियान चला रहे हैं. बिना हेलमेट के बाईक या स्कूटी चलाने वालों का चालान नहीं काट रहे. न ही उन्हें डांट-फटकार रहे हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांधीगीरी शुरू की है. ऐसे लोगों को वे गुलाब का फूल भेंट कर रहे हैं. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को माला पहना रहे हैं. साथ ही उन्हें समझा रहे हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में सड़क दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. पीछे बैठे लोगों से भी ऐसा ही करने के लिए कहा जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के अधिकारियों ने कहा है कि यह अभियान 26 जनवरी तक चलेगा.