Jamshedpur news. स्पर्श में डाटा अपलोड करें सभी रिटायर्ड सैनिक : कर्नल किशोर सिंह
पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ तिमाही बैठक में 21 को रांची में आयोजित रैली में शामिल होने का आह्वान
Jamshedpur news.
जमशेदपुर के आसपास में रहने वाले सेना के तीनों अंगों (जल, थल और नभ) से सेवानिवृत्त ऑफिसर्स एवं जवानों के कल्याणार्थ योजनाओं पर चर्चा के लिए शनिवार को सोनारी में तिमाही बैठक आयोजित की गयी. सोनारी आर्मी कैंप स्थित फैमिली वेलफेयर सेंटर में कर्नल किशोर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल ताकिर मुंतखाब, कर्नल रजनीश शर्मा की अगुवाई एवं लौहनगरी के जांबाज गौरव सैनिकों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. कर्नल किशोर सिंह ने सभी सैनिकों एवं वीर नारियों को स्पर्श में माइग्रेट होने का आग्रह किया. कहा कि जिन सैनिकों के व्यक्तिगत डाटा में कोई त्रुटि हो, उसे समय रहते सुधारा जाना जरूरी है. जिन सैनिकों ने अब तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया, उनकी सुधि लेने की आवश्यकता है.सैनिक आराम घर बनाने पर हुई चर्चा
बैठक में जिला में सैनिक आराम घर कैसे बनें, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. लेफ्टिनेंट कर्नल ताकिर मुंतखाब ने कहा कि समस्याओं की जानकारी लेना एवं सर्विस चैनल से निदान हमारी प्राथमिकता है. कर्नल रजनीश ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इसीएचएस में इलाज को बेहतर सेवा प्रदान करने स्थानीय अस्पतालों के इंप्लानलमेंट आर्मी कैम्प को क्लीन एवं ग्रीन बनाने की योजनाओं के साथ-साथ पूर्व सैनिकों एवं परिवार को बेहतर सुविधा प्रदान करने के भविष्य में होने वाले बदलाव की जानकारी दी, जबकि विवेक सिंह, भूषण सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला, सुशील कुमार सिंह ने अपने सुझाव दिये.
बैठक में 21 दिसंबर को रांची में आयोजित सैनिक रैली में सभी को शामिल होने एवं अपनी बात रखने के लिए आह्वान किया. सिख रेजिमेंट की तरफ से सूबेदार गोपाल सिंह ने स्पर्श की जानकारी देते हुए सोमवार को इसीएचएस में होने वाले सहयोग शिविर में आने का आग्रह किया. इस कैंप को सफल बनाने में दिनेश सिंह, शिवेंदू शेखर, कुंवर सिंह, प्रमोद कुमार, मनोज ठाकुर, सुनील कुमार, अशोक श्रीवास्तव, कन्हैया कुमार शर्मा, शेख अनवर, कोमल दुबे, जयराम सिंह, शैलेंद्र सिंह, विजय त्रिपाठी, ब्रज किशोर सिंह समेत अन्य काफी सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है