जेआरडी में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शुरू
विश्व टेबल टेनिस दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पांच दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर. विश्व टेबल टेनिस दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पांच दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विभूति अडेसरा, ओपी मिश्रा व दिनेश रक्षित ने किया. 23 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 137 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 94 पुरुष और 33 महिलायें हैं. इस प्रतियोगिता में अंडर-11 आयु वर्ग से लेकर 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए स्पर्धायें हो रही हैं. पहले दिन पहले राउंड मुकाबले गये. रविवार को अलग-अलग वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच होंगे.