Jamshedpur News. शिव शंकर लाल का शव एमजीएम मेडिकल कॉलेज को समर्पित, डॉक्टर लेंगे प्रशिक्षण

पढ़ाई के लिए बॉडी देकर परिवार के लोगों ने एक मिसाल कायम की

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:11 PM
an image

Jamshedpur News.

टीम पीएसएफ के मार्गदर्शक सुनील कुमार वर्मा ने अपने पिता तुल्य चाचा शिव शंकर लाल के पार्थिव शरीर को (चाचा के संकल्प को पूरा करते हुए) तीनों पुत्रों संग कोल्हान के एमजीएम मेडिकल कॉलेज को समर्पित कर दिया. उनके शरीर से डॉक्टर द्वारा शोधकार्य के लिए उपयोग किया जायेगा. पढ़ाई के लिए बॉडी देकर परिवार के लोगों ने एक मिसाल कायम की है. बताया जाता है कि बारीडीह निवासी शिवशंकर लाल का 28 नवंबर 2024 को आकस्मिक निधन हो गया. शिव शंकर लाल ने 24 दिसंबर 2020 को ही जिले के उपायुक्त को एक संकल्पित पत्र द्वारा सूचना दी थी कि मरणोपरांत मेरे शरीर को शोध कार्य के लिए कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम को सुपुर्द कर दिया जाये. उसका विधिवत लिखित जानकारी, परिवार के सभी सदस्यों को भी अवगत कराया गया था. शुक्रवार को उनके मृत्यु के बाद तीनों पुत्र विनय कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार ने पुत्र धर्म निभाया. उनकी अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनके शरीर को एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया. शुक्रवार को टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ने परिवार जनों को उनके सोच, उनके द्वारा उठाये गये समाजहित में कदम को अतुलनीय बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version