जमशेदपुर : होमगार्ड जवान व डिलेवरी ब्वाय से 13 हजार की लूट‍, प्राथमिकी दर्ज

होमगार्ड जवान बोड़ाम पहाड़पुर निवासी साधुचरण मुर्मू और डिलेवरी ब्वाय मानगो पारसनगर निवासी आकाश सिंह ने एमजीएम थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2023 1:11 PM
an image

एमजीएम थाना अंतर्गत आरवीएस स्कूल के पास रविवार देर शाम बाइक पर सवार युवकों ने लूटपाट को अंजाम दिया. युवकों ने टेंपो में सवार होमगार्ड जवान साधुचरण मुर्मू की पिटाई कर उनका पर्स छीन लिया. युवकों ने टेंपो भी ले जाने का प्रयास किया. वहीं मानगो पारसनगर निवासी डिलेवरी ब्वाय आकाश सिंह की पिटाई कर उसका पर्स छीन लिया.

होमगार्ड जवान बोड़ाम पहाड़पुर निवासी साधुचरण मुर्मू और डिलेवरी ब्वाय मानगो पारसनगर निवासी आकाश सिंह ने एमजीएम थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. होमगार्ड जवान साधुचरण मुर्मू टेंपो से घर जा रहा था. आरवीएस स्कूल के पास आधा दर्जन युवकों ने टेंपो रोककर मारपीट की. उसके पर्स से 5500 रुपये, आई कार्ड आदि निकाल लिये.

टेंपो में सवार अन्य लोगों और चालक से भी मारपीट की. डिलेवरी ब्वाय आकाश सिंह के अनुसार 16 जुलाई को वह दोस्तों के साथ कार से डिमना लेक घूमने गया था. इसी क्रम में बाइक सवार युवक ने मारपीट कर पर्स छीन लिया. पर्स में 8200 रुपये थे.

बिष्टुपुर में वृद्ध को पीटकर मोबाइल व रुपये छीना :

बिष्टुपुर बाजार में जुगसलाई निवासी मो. जाहिद के पिता की पिटाई कर मोबाइल व रुपये छीन लिया. घायल पिता के साथ जाहिद एसएसपी कार्यालय पहुंचे. वहां बुजुर्ग पिता बेहोश हो गये. मो. जाहिद के अनुसार बिष्टुपुर चूना साह मजार के पास बिलाल व उसके साथी ने पिता के साथ मारपीट कर मोबाइल और रुपये छीन लिया.

Exit mobile version