Jamshedpur news. 18 करोड़ 41 लाख की लागत से चकाचक होगी खासमहल, गोविंदपुर व आसनबनी सड़क, निर्माण शुरू
पथ निर्माण विभाग 7.67 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है
Jamshedpur news.
बदहाल हो चुकी खासमहल, गोविंदपुर, आसनबनी की सड़कों की सूरत अब जल्द ही संवरने वाली है. पथ निर्माण विभाग 7.67 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है. लगभग 18 करोड़ 41 लाख 56 हजार की लागत सड़क के निर्माण में खर्च आयेगी. सड़क के निर्माण होने से खासमहल चौक से लेकर गोल पहाड़ी, परसुडीह शीतला चौक से लेकर परसुडीह क्रांति चौक, शंकरपुर जानीगोड़ा, सारजमदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा आदि इलाकों की आम जनता को गड्ढे वाली सड़कों से निजात मिलेगी. लंबे समय से सड़कों की मरम्मत हो रही थी. ‘प्रभात खबर’ ने भी इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित की थी.डीसी से लेकर दिल्ली तक कृतिवास ने दर्ज करायी थी शिकायत
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने सड़क निर्माण को लेकर जिले के डीसी से लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नयी दिल्ली के समक्ष सड़क निर्माण की मांग रखी. डीसी को पिछले साल 12 मई 2023 को शिकायत की, लेकिन कोई पहल नहीं होने पर उन्होंने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नयी दिल्ली के समक्ष मामले को ले गये. कृतिवास मंडल की शिकायत पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नयी दिल्ली पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से मांगी थी. कार्यपालक अभियंता ने विभाग को गुरुवार को रिपोर्ट भेज दी है कि सड़क का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है