XLRI में री-एनविजन 2023 का आयोजन 22 जुलाई को

पैनल डिस्कशन व अलग-अलग माध्यम से डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर किस प्रकार व्यक्तिगत व संस्थागत बिजनेस को बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा है, इस पर भी चर्चा की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2023 1:59 PM
an image

एक्सएलआरआई पीजीडीएम (जीएम) की ओर से 22 जुलाई को री-एनविजन 2023 का आयोजन किया जायेगा. इसमें भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर व फिनटेक विषय पर मंथन होगा. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रिवोल्यूट कंपनी में भारत के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर परोमा चटर्जी मौजूद रहेंगी.

पैनल डिस्कशन व अलग-अलग माध्यम से डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर किस प्रकार व्यक्तिगत व संस्थागत बिजनेस को बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा है, इस पर भी चर्चा की जायेगी. . कार्यक्रम में भारत-पे, बार्कलेज इंडिया, इंडिया पोस्ट पेमेंट समेत कई अन्य अग्रणी कंपनियों के अधिकारी अपनी बातों से सभी को अवगत कराएंगे. पहले सत्र में “क्या भारतीय फिनटेक दुनिया को जीतने को तैयार है’ विषय पर वक्ता पैनल डिस्कशन के माध्यम से अपनी बातों को रखेंगे. जबकि दूसरे सत्र में सभी वक्ता इंडियन डिजिटल इकोनॉमी ‘द गोल्डेन एज ऑफ इंडिया’ विषय पर अपनी बातें रखेंगे.

Exit mobile version