जमशेदपुर, निखिल सिन्हा : जमशेदपुर शहर में रामनवमी की शोभायात्रा निकलने लगी है. पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को विसर्जन जुलूस के दौरान पूरे जिले में करीब 4,000 पुलिस बल को अलग-अलग जगहों पर तैनात कर दिया गया.

  • साकची समेत कई जगहों पर बना वॉच टावर
  • ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी से हो रही है निगरानी
  • कई संवेदनशील क्षेत्र के मार्ग पर लगाया बेरिकेटिंग

संवेदनशील क्षेत्रों में रैफ के साथ जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. इसमें जिला पुलिस के करीब 3,000 बल को ड्यूटी पर लगाया जा चुका है. सभी थाना में जिला बल के साथ साथ अन्य बलों को भी तैनात किया गया है. प्रत्येक थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि उनके क्षेत्र के हर अखाड़ा के साथ पुलिस बल मौजूद रहे.

जमशेदपुर में निकलने लगा रामनवमी का विसर्जन जुलूस, डीसी-एसएसपी भी निकले, कई जगह पर बना वॉच टावर 4

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए परसुडीह मकदमपुर रेलवे फाटक के पास विसर्जन जुलूस की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल ,सिटी एसपी मुकेश लुणायत डीडीसी मनीष कुमार,विधि व्यवस्था डीएसपी मोहम्मद तौकीर आलम समेत कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. जहां उन लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया.

जमशेदपुर में निकलने लगा रामनवमी का विसर्जन जुलूस, डीसी-एसएसपी भी निकले, कई जगह पर बना वॉच टावर 5

इस दौरान पुलिस ने बेरिकेटिंग किये गये क्षेत्रों का दौरा भी किये. पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मकदमपुर में भी ड्रोन से निगरानी के लिए तैनात किया है. फोर्स के अलावे 15 ड्रोन कैमरे को भी ऑपरेटर के साथ ड्यूटी में लगाया गया है. कोई भी जुलूस आने के साथ ही ड्रोन से निगरानी की जायेगी. इसके अलावे अलग अलग क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.

साकची गोलचक्कर पर विशेष तैयारी, बना वॉच टावर

साकची गोलचक्कर पर जुलूस को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. गोलचक्कर पर हर ओर से आने वाली सड़कों को बेरिकेट कर सिर्फ दो मार्ग को खुला रखा गया है. गोलचक्कर की ओर आने वाले लगभग सड़कों को बंद कर दिया गया है. साकची गोलचक्कर पर वॉच टॉवर भी बनाया गया है.

जमशेदपुर में निकलने लगा रामनवमी का विसर्जन जुलूस, डीसी-एसएसपी भी निकले, कई जगह पर बना वॉच टावर 6

इसके अलावे काफी संख्या में फोर्स की तैनाती भी की गयी है. अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की गई है. ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. सीसीआर कक्ष में क्यूआरटी बल को रेडी पोजिशन में रखा गया है. इसके अलावे मानगो में रैफ की तैनाती की गयी है. जुगसलाई थाने में भी क्यूआरटी की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है.

Also Read : रामनवमी शोभायात्रा से पहले पुलिस ने जमशेदपुर में ड्रोन से की संवेदनशील इलाकों की निगरानी